भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रशासनिक डंडा आज तीन जिलों में चला। विदिशा में सर्दी का मजा लूट रहे सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर ने नोटिस थमा डाला तो अशोकनगर में एडवांस पेमेंट लेने के बाद काम नहीं करने वाला सचिव सस्पेंड कर दिया गया। नरसिंहपुर में मंत्री की सिफारिश पर नियुक्त सचिव को हाईकोर्ट के आदेश पर हटा दिया गया।
देरी से आफिस आने वाले अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी
विदिशा | नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित नही होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की जांच पड़ताल आज कलेक्टर आनंद कुमार शर्मा द्वारा कराई गई। उनके द्वारा गठित निरीक्षण दल के सदस्यों ने 10.30 बजे से विभिन्न कार्यालयों को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 50 अधिकारी, कर्मचारी नियत समय पर अनुपस्थित पाए जाने के फलस्वरूप उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है।
कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा गठित निरीक्षण दल में कलेक्टेªट के अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार और श्री दिनेश सेन, श्री किशन लोधी, श्री नारायण रैकवार द्वारा 11 विभागों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया जिसमें अनुपस्थित पाए गए विभागवार अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्या तदानुसार अनुविभागीय कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 10, पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कार्यालय के क्रमशः 9-9, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण विकास विभाग के क्रमशः दो-दो, नगर तथा ग्राम निवेश के एवं श्रम विभाग के क्रमशः चार-चार, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के छह और आयुष एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक-एक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है।
पंचायत सचिव बाजपेयी निलंबित
अशोकनगर | मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विकास अवस्थी ने बताया है कि जनपद पंचायत चंदेरी में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक दौरान ग्राम पंचायत बारी के पंचायत सचिव रामनारायण बाजपेयी को मौके पर ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सी.ई.ओ. विकास अवस्थी ने बताया कि ग्राम पंचायत बारी के पंचायत सचिव श्री रामनारायण बाजपेयी द्वारा ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो की राशि एडवांस निकालने तथा कार्यो को पूर्ण न करने तथा गंभीर अनियमितता किया जाना पाये जाने से श्री रामनारायण बाजपेयी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत चंदेरी किया गया है। बैठक में जनपद पंचायत चंदेरी सभाकक्ष में अधिकारी/उपयंत्री/सचिव उपस्थित थे।
हाईकोर्ट ने की मंत्री की नियुक्ति निरस्त
नरसिंहपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के न्यायालय के आदेशानुसार रामेश्वर सत्यनारायण कौरव को जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत खैरी-सुदरास का सचिव घोषित किया गया था। इसके लिए कलेक्टर पंचायत के नरसिंहपुर कार्यालय द्वारा 6 नवम्बर 2010 को आदेश पारित किया गया था।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के 10 दिसम्बर 2012 के आदेशानुसार 6 नवम्बर 2010 के उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर नरसिंहपुर द्वारा निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकरण में 11 अगस्त 2008 की स्थिति कायम रखने के आदेश उच्च न्यायालय ने दिये हैं।