भोपाल। राजधानी के सरकारी अस्पतालों की हालात लगातार उजागर होती जा रही है। हमीदिया में पिछले दिनों स्वास्थ्यमंत्री के पूर्व ड्रायवर ने परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया था तो जेपी अस्पताल में पागल कुत्ते ने आज हंगामा मचा डाला। उसने अस्पताल परिसर में करीब एक दर्जन लोगों को काटा।
अस्पताल का प्रबंधन कितना मजबूत है और अस्पताल में मरीज कितने सुरक्षित इसका जीता जागता सबूत आज उस समय मिला जब एक पागल कुत्ता अस्पताल परिसर में आ घुसा और उसने मरीजों पर हमला करना शुरू कर दिया। वो पूरे अस्पताल केम्पस में हमले करता रहा, एक के बाद एक करीब दर्जन भर लोगों को काटा परंतु अस्पताल प्रबंधन की ओर से न तो उसे भगाया जा सका और न ही पकड़ा गया।
बाद में मौजूद लोगों ने ही कुत्ते पर हमला कर उसे वहां से भगाया। समाचार लिखे जाने तक कुत्ते को पकड़ा नहीं जा सका था और वह खुलेआम खतरा बनकर अस्पताल के आसपास के इलाके में घूम रहा था। पता नहीं पकड़े जाने से पहले तक वो और कितने लोगों को शिकार बनाएगा।