सीहोर में किसानों के सामने भिड़ गए सांसद और विधायक

सीहोर। मंगलवार की दोपहर में कांग्रेस सासंद सज्जन सिंह वर्मा और भाजपा विधायक रणजीत सिंह गुणवान और उनके समर्थकों का आमना सामना हो गया। इस आमने सामने में विवाद की स्थिति बन गई दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई।

सारा घटनाक्रम जावर तहसील कार्यालय में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे का है,  ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बीती रात हुई बारिश में भी ओले गिरे थे जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है, मंगलवार को किसानों द्वारा इस नुकसान को लेकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 

बताया जाता है कि तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के लिए बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए थे, भाजपा विधायक रणजीत सिंह गुणवान पहले से ही जावर में एक अन्य कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस बीच क्षेत्र के कांग्रेस सासंद सज्जन सिंह वर्मा भी वहां पर पहुंचे और किसानों द्वारा उन्हें अपनी समस्याएं बताई जाने लगी तभी भाजपा विधायक रणजीत सिंह गुणवान भी कार्यक्रम में शामिल हो गए बताया जाता है कि भाजपा विधायक और कांग्रेस सासंद का ही जगह पर एक ही समस्या को लेकर आमना सामना होने के कारण स्थिति बदला सी गई और देखते ही देखते वहां पर वाकयुद्ध की स्थिति बन गई दोनों तरफ से जमकर एक दूसरे के पक्ष में नारेबाजी होने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षो में नारेबाजी तकरार में बदल गई, सासंद सज्जन सिंह वर्मा और विधायक रणजीत सिंह गुणवान के बीच भी वाकयुद्ध हो गया, दोनों के बीच बहस की स्थिति बन गई जिसके कारण माहौल में गर्माहट आ गई, जैसे तैसे माहौल शांत हुआ और कार्यकर्ता अलग अलग हुए । 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!