भोपाल। पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्न के जरिए पन्ना जिले के कलेक्टर पर उनके पत्रों के जवाब नहीं देने की शिकायत की। विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने आसंदी से निर्देश दिए कि अधिकारी विधायकों के पत्रों के जवाब तय सीमा अवधि में दें और उनके काम करें।
विधायक राजेश वर्मा ने 'भोपालसमाचार.कॉम' को बताया कि वे जिले नरेगा के तहत बनाई जा रही 81 सड़कों के बारे में 2009 से अब तक जिला कलेक्टर को कई पत्र लिख चुके हैं, किंतु कलेक्टर ने एक भी पत्र का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। इन तीन सालों में तीन कलेक्टर बदल गए। वर्तमान में धनंजयसिंह भदौरिया कलेक्टर है। उसके पहले केसी जैन और अजीतकुमार थे, किंतु तीनों ने उनके पत्रों की अनदेखी की।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने जवाब में कहा कि एक टीम गठित की जाएगी जो 15 दिनों में जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
विधायक वर्मा ने बताया कि पिछले महीने सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक हुई थी, उसमें भी सांसद ने जांच कराने के निर्देश दिए थे, किंतु अभी तक कुछ नहीं हुआ, ना ही प्रतिवेदन मिला। वर्मा ने कहा कि जो विभाग सड़कें बनवा रहा है, वही जांच भी कर रहा है, ऐसे में कैसे दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।