भोपाल। इन्दौर से गहरा रिश्ता रखने वाले और घूमने के शौकीन भोपालियों के लिए अच्छी खबर है। जिस डबरडेकर ट्रेन का इंतजार था वो अगले दो तीन दिनों में भोपाल आने वाली है और आने के एक सप्ताह के भीतर पटरी पर दौड़ना शुरू कर देगी। आप बसंत पंचमी की छुट्टियां मनाने इस ट्रेन में बैठकर इन्दौर जा सकते हैं।
हबीबगंज से इंदौर के बीच चलने वाली एसी चेयरकार डबलडेकर के सभी 13 कोच कपूरथला कोच फैक्ट्री से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश की पहली डबल डेकर इंटरसिटी तीन-चार दिनों में यहां पहुंच जाएगी। सीनियर डीसीएम मनदीप सिंह भाटिया के अनुसार इस गाड़ी के पहुंचने के चार दिन बाद से इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि इस एसी डबल डेकर के रैक कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे। 120 चेयरकार की क्षमता वाले 13 कोच और तीन जेनरेटर कार लेकर वेप 7 इंजन कपूरथला से भोपाल के लिए निकल गया है।
कपूरथला कोच फैक्ट्री से एसी डबल डेकर के सभी 13 कोच और तीन जेनरेटर वेन का रैक 31 जनवरी को बन कर तैयार हो गया था। यहां से इस कोच को टीएक्सआर को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि इस रैक को कपूरथला से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। वहां से इसे भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा।
12183/84 नंबर की हबीबगंज-इंदौर डबल डेकर प्रति दिन 12 कोच के साथ चलेगी। यह गाड़ी हबीबगंज से सुबह 6 बजे इंदौर के लिए छूटेगी। भोपाल 6.15, सीहोर 6.48, शुजालपुर 7.18, मक्सी 8.16, देवास 8.48 और इंदौर 9.40 बजे पहुंचेगी। इस तरह 3 घंटे 40 मीनट में यह अपना सफर तय करेगी।
3.40 घंटे में भोपाल से इन्दौर
12183/84 नंबर की हबीबगंज-इंदौर डबल डेकर प्रति दिन 12 कोच के साथ चलेगी। यह गाड़ी हबीबगंज से सुबह 6 बजे इंदौर के लिए छूटेगी। भोपाल 6.15, सीहोर 6.48, शुजालपुर 7.18, मक्सी 8.16, देवास 8.48 और इंदौर 9.40 बजे पहुंचेगी। इस तरह 3 घंटे 40 मीनट में यह अपना सफर तय करेगी।