BRTS कॉरिडोर: बस स्टॉप पर लगेंगे केमरे, मिलेगी बसों की लाइव पोजीशन

shailendra gupta
भोपाल। बीआरटीएस कॉरिडोर पर सिटी बसों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए निगम द्वारा खास व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत बीआरटीएस के तहत बनने जा रहे 42 बस स्टॉप पर निगरानी रखने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। सभी बस स्टॉप जीपीएस से लैस किए जाएंगे। 

जीपीएस से जानकारी मिलती रहेगी कि कौन-सी बस कहां है? स्टेशन से कितनी दूर है और स्टेशन पर कितनी देर में पहुंच जाएगी? एक्सीडेंट, बस खराब होने सहित अन्य जानकारी भी तत्काल मिल जाएगी। इसके लिए नगर निगम कम्प्यूटराइज्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार कर रहा है, इस सिस्टम को नगर निगम के माता मंदिर कार्यालय में बीसीएलएल आफिस में तैयार किया जाएगा। 

इस सिस्टम में लगे स्क्रीन्स पर कॉरिडोर की प्रत्येक गतिविधियों को देखा जा सकेगा। जानकारी के अनुसार नगर निगम सुरक्षा के लिए कॉरिडोर पर कैमरे लगाने पर भी विचार कर रही है। इन कैमरों को सेंटर से जोड़ा जाएगा। इससे कॉरीडोर में होने वाले टैफिक के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही नगर निगम की योजना की अनुसार सभी बस स्टॉपों पर कैमरे लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा बस स्टॉपों में जीपीएस सिस्टम से लैस डिजिटल स्क्रीन्स भी लगाई जाएंगी। इससे यात्रियों को बस के बारे में पूरी जानकारी मिलती रहेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!