भोपाल। इंदौर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक अनुराधा शंकर ने धार भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक जैन के बयान को निराधार एवं गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा है कि पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार समूचे भोजशाला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उनके फुटेज देखकर पता लगाया जा सकता है कि सच क्या है।
उन्होंने जैन की पिटाई के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उनके मंसूबों पर पानी फिर गया, इसलिए वे इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक जैन ने इंदौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंदौर रेंज की आई जी अनुराधा शंकर ने उन्हें न केवल बेल्ट से पीटा, बल्कि बाउंसरों से भी बुरी तरह पिटवाया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में आईजी अनुराधा शंकर दोषी हैं।
उत्सव समिति अध्यक्ष अशोक जैन का आरोप पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्सव समिति अध्यक्ष अशोक जैन का आरोप पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें