भोपाल। इग्नू द्वारा संचालित डिप्लोमा इन प्राइमरी एज्यूकेशन पास अभ्यर्थियों का भविष्य इस बार भी संकट में ही है। मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है परंतु इन्हें मान्य किया जाएगा या नहीं इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है।
जिन अभ्यार्थियों ने डीपीई ;डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा किया है जिसे इंदिरा गांघी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा द्विवार्षिक पाठयक्रम के रुप में चलाया जा रहा है जो कि 1999 से जारी है परंतु म.प्र. संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में डीपीई किये हुये चयनित अभ्यार्थियों को इस का लाभ मिलेगा या नहीं असमंजस बरकरार है, जबकि इग्नू द्ववारा जारी डीपीई प्रोग्राम संदर्शिका के पृष्ठ क्रमांक 5 के अनुसार राष्ट्रीय अघ्यापक शिक्षा परिषद ने अपने पत्र एफ 3/डी.एल.-100/99/12839-12844 दिनांक 01/11/1999 द्धवारा इस कार्यक्रम को मान्यता दी गई है।