भोपाल। एक बार फिर भोपालसमाचार.कॉम की खबर हुआ और रीवाकांड में हाईप्रोफाइल राइसमिल मालिक महेन्द्र शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। सनद रहे कि रीवाकांड में मारे गए मजदूरों को राहत का सिलसिला तो चल रहा था परंतु राइसमिल मालिक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई थी।
इस मामले में भोपालसमाचार.कॉम ने देर शाम इस ओर ध्यान आकृष्ठ कराया और यह भी उजागर किया कि किस प्रकार तमाम नेता और अधिकारी मजदूरों को मदद की बात तो कर रहे हैं परंतु मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कोई नहीं कर रहा।
इस ध्यानाकर्षण के बाद देरशाम पुलिस ने मिल मालिक महेन्द्र शुक्ला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है एवं कलेक्टर ने भी मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी।