मध्यप्रदेश में IFS अधिकारियों की DPC 13 फरवरी को

shailendra gupta
भोपाल। राज्य के आईएफएस अफसरों की डीपीसी 13 फरवरी को मुख्य सचिव आर परशुराम की अध्यक्षता में होगी। इसमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के 14, मुख्य वन संरक्षक के 15 और वन संरक्षक के 16 पद सहित कुल 45 पद शामिल हैं। 

मुख्य वन संरक्षक से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद के लिए 1983 बैच के डॉ. एके भट्टाचार्य, मंगेश कुमार त्यागी, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, टीसी लोहानी, मनोज कुमार सिन्हा, एलके चौधरी, डॉ. एमसी शर्मा, कृष्ण प्रताप सिंह, ललित मोहन बेलवान, जेके मोहंती, ओमप्रकाश खरे, वाय सत्यम, डॉ. यू प्रकाशम एवं एसी जयप्रकाश, नारायण ने नाम शामिल हैं।

वहीं वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक पद के लिए 1989 बैच के विश्राम सागर शर्मा, भागवत सिंह, आलोक दास, एचयू खान, शमशेर सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, दिलीप कुमार, प्रशांत आत्माराम जाधव, 1990 बैच की महिला आईएफएस श्रीमती शकुंतला मुदगल, विभाश कुमार ठाकुर, विवेक जैन एवं 1991 बैच के शिव प्रसाद शर्मा, केवी दिवाकर, यूके सुबुद्धि एवं संजय कुमार शुक्ला के नाम शामिल हैं।

इसी प्रकार डीएफओ से वन संरक्षक पद के लिए 1997 बैच के आईएफएस आफसर आरके श्रीवास्त, अशोक कुमार जोशी, अतुल खेरा, कालू सिंह अल्वा, सरपत सिंह रावत, टीसी चतुर्वेदी, डीके अग्रवाल, एएस तिवारी, एके सिंह, एमएल लाडिय़ा। आरएस अल्वा, केशव सिंह केपी शर्मा व एकेएस चौहान का नाम शामिल है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!