भोपाल। स्वामी विवेकानंद की 150वीं वर्षगांठ पर पीपुल्स पैरामेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा दो दिवसीय युवा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों, आदर्शों एवं दृष्टिकोण का प्रचार-प्रसार करना है।
कार्यक्रम में कालेज के बीएमएलटी, डीएमएलटी और डीडीटी के विद्यार्थीयों ने विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र वर्ग की कबड्डी एवं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता से हुई। इस दौरान ब्लू हाउस सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजयी रहा। इस दौरान फन गेम्स जैसे-टग आफ वार, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गर्इं। कार्यक्रम के अंतिम दिन 23 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अभिव्यक्त करते हुए युवा शक्ति को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम भोपाल, भोपाल शाखा-बेलूर मठ, कोलकाता आश्रम के मुख्य संत और वर्तमान अध्यक्ष एवं संचालक स्वामी सर्वहितानंद, स्वामी शिक्षानंद, स्वामी योगेन्द्र चैतन्य उपस्थित थे।