भोपाल। राज्य शासन ने पीडब्ल्यूडी विभाग के 6 ईई के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग के अवसर सचिव आरके मिश्रा द्वारा जारी इस आदेश में निम्नांकित अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।
- केपीएस राणा अधीक्षण यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र भोपाल से अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण मण्डल क्रमांक 2 भोपाल
- आर के वैद्य अधीक्षक यंत्री लोकनिर्माण मण्डल क्रमांक 2 भोपाल से मुख्य अभियंता लोकनिर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र भोपाल
- साहेबलाल श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण भस संभाग मंडला से कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण संभाग क्रमांक 1 भोपाल
- आरके जैन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सेतु संभाग रीवा से कार्यालय मुख्य अभियंता सेतु निर्माण परिक्षेत्र भोपाल
- प्रभाकर सिंह अनुविभागीय अधिकारी सीधी से प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सेतु संभाग रीवा