symbiosis university: सीएम ने दी हरी झंडी, मध्यप्रदेश में खुलेगी यूनिसर्विटी

भोपाल। सिम्बोइसिस ओपन यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर स्वाति मजूमदार ने आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुलाकात करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वोकेशनल यूनिवर्सिटी स्थापित करने में राज्य सरकार मदद करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए सिम्बोइसिस स्थान चयन करें। मध्यप्रदेश में स्किल्ड मानव संसाधन तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना लागू की जा रही है।

चर्चा के दौरान मजूमदार ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिम्बोइसिस स्किल डवलपमेंट पर केंद्रित वोकेशनल यूनिवर्सिटी बनाना चाहता है। गौरतलब है कि सिम्बोइसिस के पूरे देश में 17 कैंपस स्थापित हैं। इस मुलाकात के दौरान अपर मुख्य सचिव पीके दास, अपर मुख्य सचिव अजिता वाजपेयी पांडे, सचिव राजस्व अजीत केशरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव और मुख्यमंत्री के सचिव एसके मिश्रा भी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!