जननी एक्सप्रेस को बना डाला 108 एम्बूलेंस

पथरिया। मध्यपद्रेश शासन के लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज पथरिया विधानसभा के लिये एम्बूलेंस 108 की सौगात दी गई। जिससे क्षेत्र की जनता में रोष है क्योंकि एक तो पथरिया विधानसभा को सबसे बाद में एंबूलेंस 108 दी गई वह भी मारूति जिसमें शासन पहले से ही जननी एक्सप्रेस वाहन में रखें है।

वही शासन ने उसमें आक्सीजन सिलेन्डर भी रखा है। जिससे पहलें से ही जिसमें जगह है और कम हो गई है। अब ऐसे में अगर कही भी दुर्घटना हो और एम्बूलेंस 108 को काल किया जाये तो उसमें मात्र एक ही व्यक्ति को ला सकतें है। क्योकि उससे ज्यादा बैठ ही नही सकते है। नगर के लोगों की शासन प्रशासन से मांग है कि पथरिया में एम्बूलेंस 108 जो पहले दी जा रही थी वही दी जायें। इस छोटी गांड़ी को वापिस किया जावें। वन विभाग और भूमाफियाओ की मिलीभगत है जंगलो का हो रहा सफाया

पथरिया-कई दिनो से चर्चा मे रहे ग्राम उमरहो के मनसा देवी धाम के जंगलो में हेा रहा जगंलों का सफाया और लगातार हो रहे चीतलों, मोरों के शिकार के मामले को लेकर विगत दिवस मंशा देवी के पुजारी श्री घनश्याम दास त्यागी बाबा की वही ग्राम के दंबगों ने उन्ही की कुटिया में आग लगा दी व मूर्ति की तोड़फोड की तो उनके खिलाफ बाबा ने पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया। जैसे ही ग्राम के लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया तो ग्राम के लोगो द्वारा पुलिस अधीक्षक दमोह को बाबा की शिकायत करने पहुचे जिसमें ग्राम के लोगों बताया गया कि हम पर प्रकरण झूठा बनाया गया वही बाबा तंात्रिक बताया जबकि बाबा के भक्तजनों द्वारा बताया गया कि ऐसा कुछ भी नही जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक दमोह से की गई।

मीडिया से बात में पुजारी घनश्यामदास त्यागी उर्फ पल्टू बाबा से हुई तो उन्होने इस पूरे मामले मे वन विभाग भूमाफियाओ को जिम्मेदार ठहराया बाबा का कहना है कि जब यहा हिरण का शिकार किया गया तब मेरे द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन वन विभाग के अफसरो ओर से डंा. खरे पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा हिरण को जलवाकर मामले को दबा दिया गया वही डां.खरे ने हिरण के जख्म न बताते हुए यह कहकर मामले को टाल दिया कि यह बेर खाकर मर गया ओैर अधजला हिरण मीडिया को दिखाया नन्हेलाल सोनी ने बताया कि भूमाफियाओ के द्वारा जंगलो का सफाया कर जमीनो पर अवैध कब्जा किया जा रहा है यहा के जानवरो का लगातार शिकार किया जा रहा है बाबा जी तो जंगल ओर जानवरो की रक्षा कर रहे है इसीलिए कुछ लोगो द्वारा बाबा की झूठी शिकायतंे की जा रही है क्योकि बाबा की वजह से वो पेड नही काट पा रहे और ना ही शिकार नही कर पा रहे। जिससे बाबा के पर आरोप लगा रहे है। वही गोविद सींग ने बताया की इस जगह का ठीक से नाप होकर यहां की फैन्सिग होनी चाहिए और जमीन पर कब्जा कर रहे लोगो और शिकारियो पर निष्पक्ष कार्यवाही की जानी चाहिए।ेे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!