भोपाल। दतिया में विदेशी महिला से हुए गैंगरेप के मामले में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टुकड़ियां जिसमें 120 जवान शामिल हैं जंगलों में उतर गए हैं एवं रात तीन बजे से ही बदमाशों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्विटजरलेंड निवासी यह दंपत्ति आगरा से ग्वालियर आया हुआ था और यहां से साइकल लेकर सेंवड़ा रतनगढ़ माता मंदिर से होते हुए ओरछा के लिए जा रहे थे। इसी बीच रात हो गई और दतिया से 11 किलोमीटर पहले ही सड़क किनारे दंपत्ति ने अपना तंबू ताना एवं विश्राम करने लगे।
विदेशी दंपत्ति ने जिस इलाके में तंबू लगाया वह ग्राम झिड़िया था जो आदिवासी एवं कंजरों का इलाका है एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का इलाका माना जाता है। यहां से अवैध शराब का कारोबार भी संचालित होता है।
रात करीब 10:30 बजे सात हथियारबंद बदमाशों ने उनके तंबू पर धावा बोला एवं उनके पास मौजूद तमाम सामान लूट लिया। इसके बाद सातों बदमाशों ने पति को बंधक बनाया एवं बारी बारी से विदेशी महिला का गैंगरेप किया।
यह पूरा घटनाक्रम रात 10:30 बजे से लगातार 2:30 बजे तक चलता रहा। बाद में रात ढाई बजे महिला ने दतिया के सिविल लाइन थाने को सूचना दी। रात 3 बजे प्रकरण दर्ज किया गया और तभी से पुलिस पार्टियां बदमाशों की तलाश में निकल गईं।
इलाका जंगली एवं बदमाशा पेशेवर होने के कारण पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने पूरी ताकत झोंक दी है। आसपास के तमाम थानों का फोर्स मिलाकर करीब 120 जवान जंगलों में उतारे गए हैं जिसमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस पार्टियों के हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी।