अध्यापकों के समर्थन में आया व्यापार संघ, 12 को बंद रहेगा मझौली बाजार

मझौली। समान वेतन एवं संविलियन की मांग को लेकर हड़ताल पर निकले अध्यापकों ने अब जनसमर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। मझौली में व्यापारियों ने अध्यापकों के समर्थन में 12 मार्च को बाजार बंद का निर्णय लिया है। 

अध्यापक संविदा शिक्षक गुरूजी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कल बाइसवें दिन भी अध्यापकों ने अपनी एकजुटता को बनाये रखते हुये धरना स्थल पर अपनी मांग ‘समान कार्य-समान वेतन’, ‘शिक्षा विभाग में संविलियन ’ तथा छठवें वेतन मान का लाभ तत्काल प्रदान करने हेतु म0प्र0 शासन से अपील की है। ब्लाक इकाई मझौली के अध्यक्ष पद्मधर द्विवेदी ने बताया कि जनपद शिक्षा केन्द्र मझौली में आयोजित प्रतिभा पर्व परीक्षा का प्रशिक्षण का बहिष्कार मझौली ब्लाक के अध्यापक, संविदा शिक्षक, गुरूजी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का बहिष्कार करने में अशोक मिश्रा (बी.आर.सी.सी.), हनुमान तिवारी (बी.ए.सी.), विनय मिश्रा (बी.ए.सी.), महेश प्रजापति (बी.ए.सी.), का योगदान अतुलनीय रहा।

शासन के सकारात्मक कदम से हमारा संगठन आमरण अनशन एवं भूख हडताल बंद कर दिया है लेकिन स्कूलो का बहिष्कार एवं सामूहिक अवकाश जारी रहेगा साथ ही हमारा संगठन म0प्र0 शासन केा अल्टीमेटम देते हुये कहा है कि आगामी 15 दिवस के अन्दर हमारी मागों पर सकारात्मक फैसला करे नही तो सपरिवार राजधानी में आमरण अनशन करेंगे।

आगे उन्होने बताया है कि अध्यापक संघ की जायज मागों को समर्थन देते हुये मझौली बाजार के व्यापारी अपने संगठन की ओर से अपना समर्थन पत्र हमें प्रदान किया है एवं हमारे आन्दोलन का सहयोग करते हुये दिनाक 12 मार्च 2013 को मझौली बाजार बन्द रखेंगे। व्यापारी संगठन से शंकर गुप्ता, गणेश सोनी, भागवत गुप्ता, गंगा गुप्ता, रामलखन गुप्ता, प्रेमचन्द्र गुप्ता, डा. रामनरेश सोनी, जमुना वर्मा, अशोक गुप्ता, अशोक कचेर, बाल्मीक प्रसाद गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, रामजनम गुप्ता ध्रुव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि ने सभी व्यापारियों से बाजार बंद में सहयोग देने की अपील की है।

कल धरना स्थल में आकर हनुमान तिवारी ने बताया कि प्रतिभा पर्व मे किसी अध्यापक और संविदा शिक्षक की ड्यूटी नही लगाई गई है। सभी अध्यापक साथी निडर होकर आन्दोलन में सहभागी बने। हमारा पुरा सहयोग है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!