महिला दिवस: राजधानी के गौहर महल में 12 मार्च तक चलेगा 'लाड़ली उत्सव'

shailendra gupta
भोपाल। मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। इन कार्यक्रमों में महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण की झलक भी मिलेगी। राज्य स्तरीय पाँच दिवसीय मुख्य समारोह भोपाल में होगा। महिला सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा 8 से 12 मार्च तक लाड़ली उत्सव का आयोजन स्थानीय गौहर महल में होगा।

भोपाल जिले के प्रभारी जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया 8 मार्च को दोपहर 3 बजे लाड़ली उत्सव में प्रदेश की महिला शिल्पकारों की कला-कृतियों एवं उत्पादों के विक्रय का शुभारंभ करेंगें। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल करेगी। विशेष अतिथि महापौर श्रीमती कृष्णा गौर होगी।

लाड़ली उत्सव में प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएँ होगी। पहले दिन स्व-सहायता समूह की महिला उद्यमियों की कार्यशाला होगी। कार्यशाला में स्टॉल साज-सज्जा एवं शहरिया आर्ट की जानकारी दी जायेगी। दिनांक 9 मार्च को महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी, 10 मार्च को सोयाबीन से बनने वाले व्यंजन की जानकारी, 11 मार्च को ज़री-ज़रदोजी एवं पेपरमेशी तथा 12 मार्च को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और बैंकिंग की जानकारी दी जायेगी। दिनांक 9 से 12 मार्च तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 से 12 बजे तक महिलाओं, बालिकाओं को स्व-रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह 8 से 12 मार्च तक शाम 7.30 बजे से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगें। लाड़ली उत्सव में प्रतिदिन कठपुतली शो, मेंहदी, वन मिनिट गेम शो, क्विज शो होगा। उत्सव के तहत आयोजित मेले का समय प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!