12 मार्च को राजधानी के इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

भोपाल। राजधानी के विभिन्न क्षेत्र में बिजली लाइनों के आवश्यक रख-रखाव तथा निर्माण कार्य के कारण 12 मार्च को प्रातः 9 से शाम 5 बजे के बीच बिजली प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।

महाप्रबंधक शहर वृत्त मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री अनिल खत्री के अनुसार जे.पी. नगर, गणेश मंदिर, छोला नाका, छोला विश्राम घाट, मेकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, पुट्ठा मिल, थाना हनुमानगंज, हमीदिया रोड, मनोहर डेयरी, सब्जी मण्डी, अल्पना टॉकीज, रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, कृष्णा कॉम्पलेक्स, राम मंदिर, शालीमार ट्रेड सेंटर, नया कबाड़खाना, शक्ति प्लॉस्टिक, होटल शिवानी, होटल ताज, लियाकत मार्केट, दुलीचंद बाग, पुरानी तथा नई सिंधी कॉलोनी, शांति नगर, इब्राहीमगंज, गुरु नानक आई हॉस्पिटल, राज रेडियो, आरिफ नगर, निशातपुरा, छावनी रोड, मस्जिद बड़जोदियान, फकीरपुरा, थाना मंगलवारा, गल्ला बाजार, आजाद मार्केट, जुमेराती गेट, कायस्थपुरा, गूजरपुरा, पुराना कबाड़खाना, लक्ष्मी टॉकीज क्षेत्र, सराय सिकंदरी, मस्जिद शकूर खान, गुलियादाई का मोहल्ला, ललवानी प्रेस, अशोका गार्डन, नवाब कॉलोनी, सेठी कॉलोनी, पंजाबी बाग, बैंक कॉलोनी, सम्पूर्ण अशोका गार्डन क्षेत्र, अशोक विहार, दुर्गा मंदिर रोड, सब्जी मण्डी अशोका गार्डन आदि क्षेत्र में प्रातः 9 से शाम 5 बजे के बीच विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!