भोपाल। 10 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविन्दपुरा में दोपहर 12 बजे रूद्राभिषेक एवं स्वर्ण कलषारोहण होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा अतिथि सांसद प्रभात झा, मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, उमाशंकर गुप्ता, नागेन्द्र सिंह, विधायक विश्वास सारंग, महिला आयोग सदस्य शशि सिन्हा, महापौर कृष्णा गौर, इंटेक अध्यक्ष आर डी. त्रिपाठी, नगर निगम अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व विधायक पीसी शर्मा, तारा लक्ष्मीदेवी, मंदिर के अध्यक्ष ढोलराज गैरे सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
श्री पशुपतिनाथ मंदिर के महामंत्री जगन्नाथ पौडेल ने बताया कि 10 मार्च प्रातः 8 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर न्यू मार्केट से विशाल गंगाजली कलश यात्रा एवं शिवबारात महिला आयोग सदस्य शशि सिन्हों एवं तारा लक्ष्मीदेवी रवाना करेगी। गंगाजली कलश यात्रा एवं शिवबारात बोर्ड आफिस चौराहा, चेतन ब्रिज, गौतम नगर होते हुए 11.30 बजे गोविन्दपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुचेंगी। ततपष्चातः रूद्राभिषेक एवं दोपहर 12 बजे स्वर्ण कलश आरोहण किया जावेगा।
6 मार्च से शुरू हुई महाशिवरात्रि एवं स्वर्ण कलषारोहण महोत्सव 6 मार्च को प्रातः 5 बजे से मंदिर परिसर से प्रभात फेरी, 7 फरवरी को साम बजे स्वर्ण कलष का जलाधिवास, 8 मार्च को सांय फुलाधिवास एवं 9 मार्च को अन्नाधिवास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।