मध्‍यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्‍त संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना 14 मार्च से

भोपाल। मध्‍यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्‍त संघर्ष समिति महासचिव अरुण द्विवेदी ने बताया कि 14 मार्च से भोपाल में कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा एवं 17 मार्च को प्रांत व्‍यापी महारैली का आयोजन होगा। मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्‍यक्ष अरूण द्विवेदी एवं उप प्रांताध्‍यक्ष अखिलेश पाठक के मुताबिक आंदोलन के तृतीय चरण के तहत 14  मार्च से भोपाल में 51 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाऐगा , इसमें अधिकारी कर्मचारी अपनी लंबित 51 सूत्रिय मांगो को लेकर धरना देंगे एवं प्रदर्शन करेंगे।

17 मार्च को प्रांत व्‍यापी विशाल रैली निकाली जावेगी जिसमे मान्‍यता प्राप्त एवं गैर मान्‍यता प्राप्‍त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे, आगामी 9 अप्रेल को पूरे प्रदेश के लगभग 8 लाख अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेंगे एवं मांगे पूरी न होने पर प्रदेश के समस्‍त अधिकारी कर्मचारी 17 अप्रेल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाऐंगे।

आंदोलन को लेकर कर्मचारी संगठनों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है ,आंदोलन को सफल बनाने को लेकर सतपुडा विंध्‍यांचल भवन में कर्मचारी नेताओं की सफल गेट मीटिंग हो चुकी है एवं कर्मचारी नेताओं ने टेबिल टू टेबल संपर्क भी कर लिया है, संघ के अध्‍यक्ष अरूण द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि राज्‍य सरकार कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रही है यदि सरकार को तीसरी पारी खेलना है तो कर्मचारियों की जायज एवं न्‍याय संगत सभी मांगे शीघ्र पूरी करें।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });