अध्यापक मोर्चा: सीएम से वार्ता 15 मार्च को, विधायक ताराचंद ने निभाई निर्णायक भूमिका

shailendra gupta
छिंदवाडा- अध्यापक संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में 18 फरवरी से जारी महाआंदोलन के निर्णायक समाधान की राह तलाशने में आखिरकार राज्य अध्यापक संघ छिन्दवाड़ा एवं परासिया विधायक ताराचंद बावरिया के सफल प्रयासों से आज विधानसभा में सरकार से वार्ता के बाद हडताल आगामी 7 दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है।

शासन द्वारा 8 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया। आगामी 15 मार्च को मुख्यमंत्रीजी के साथ वार्ता होगी, एवं मागों का उचित समाधान न किये जाने पर 24 मार्च को दिल्ली में महा धरना दिया जायेगा।

इस संबंध में राज्य अध्यापक संघ के राकेश डेहरिया, दीपक साहू, मनीष मानकर, रोहित टेखरे, राजेश कपाले, सत्यभान पटेल ने बताया कि छिन्दवाड़ा से एक प्रतिनिधि मंडल 13 मार्च की अलसुबह निर्णायक समाधान तलाशने भोपाल के लिए रवाना हुआ, प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्य अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत परासिया विधायक श्री ताराचंद बावरिया के सहयोग से सरकार से वार्ता की गई, शासन की ओर से वार्ताकारों में श्री नरोत्तम मिश्रा प्रवक्ता राज्य सरकार, श्री कैलाश विजयवर्गीय, उद्योगमंत्री, एवं श्री ताराचंद बावरिया विधायक परासिया एवं अध्यापकों की ओर से प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल के श्री मुरलीधर पाटीदार, ब्रजेश शर्मा आरिफ अंजूंम पंजाबराव दरबई एवं साथ ही जिले से गये किरण शर्मा, अरविंद भट्ट, संजय मोहोड, वीरेन्द्र शर्मा, महेष भादे, अजय केकतपुरे, अखिलेश भारद्वाज, आरिफ शेख, शामिल रहे।

विधानसभा भवन में हुई इस निर्णायक वार्ता में यह तय हुआ कि मुख्यमंत्री 15 मार्च को संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर अध्यापक हित में निर्णय लेगें। शासन के प्रतिनिधियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि हडताल अवधि को अर्जित अवकाश में परिवर्तित किया जायेगा एवं वेतन कटौती, निलंबन, बर्खास्तगी आदि कार्यवाही वापस ली जावेगी ।

इसके पूर्व आंदोलन के राज्यस्तरीय धरने शाहजहानी पार्क में पूर्व में सरकार द्वारा जारी 2300 से 3500 रू. के ऊंट के मुंह में जीरा रूपी वेतन वृद्धि के आदेशों की होली जलाई गई एवं 17 वर्षो की सेवा के उपरांत भी शासकीय स्कूलों में अध्यापकों के साथ में ही कार्यरत शासकीय भृत्यो से भी कम वेतन देने पर सरकार की निंदा की गई।

श्री अरूण भादे, मनीष पिल्ले, संतोष झारिया, संदीप साहू ने बाताया, सरकार से वार्ता के उपरांत आंदोलन आगामी 7 दिनों के लिए स्थगित किया गया है, एवं मांगों का उचित समाधान न होने पर आगामी 24 मार्च को अध्यापकों द्वारा दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के समक्ष सपरिवार महा-धरना दिया जावेगा ।

राज्य अध्यापक संघ के यषवंत डेहरिया, संजय सिन्हा, संजय पवार, राघवेन्द्र वसूले,विनोद डेहरिया, प्रकाष ठाकरिया, शिव साबले, पुरूषोत्तम शेण्डे, संजय शर्मा, रामराव आवारे, किरण सोनी, वैषाली मटकर, माया शर्मा, श्रीमति इंगले, भारती रघुवंषी, सरिता सिरसाम, अर्चना बुनकर, नीतू  काळभोर, रविषंकर सिरसाम, भाउराव ओक्टे  ने आंदोलन के दौरान ऐतिहासिक सहयोग करने के लिए जिले के समस्त अध्यापकों, जिला प्रशासन, नगर पालिका, पत्रकार बंधु, जिला चिकित्सालय, पुलिस प्रशासन, कर्मचारी संगठनों ,राजनैतिक व सामाजिक संस्थाओं एवं आम जनों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी आंदोलन को भी सफल बनाने की अपील की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!