लेब अपग्रेड करने के लिए 18 कॉलेज को 43 लाख रुपये मिले

shailendra gupta
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 18 शासकीय महाविद्यालय में प्रयोगशाला उन्नयन के लिए 43 लाख 62 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे महाविद्यालय प्रयोगशाला उपकरण और अन्य जरूरी सामग्री क्रय कर सकेंगें।

प्रयोगशाला उन्नयन के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी को 3 लाख 88 हजार 449 रुपये, तेन्दूखेड़ा जिला दमोह को एक लाख 17 हजार 350, कन्या महाविद्यालय इटारसी को 2 लाख 90 हजार, सैलाना जिला रतलाम को 2 लाख 76 हजार 350, सीहोर को एक लाख, बकतरा जिला रायसेन को एक लाख, मण्डीदीप जिला रायसेन को 4 लाख 50 हजार, दतिया को 2 लाख, भगवत सहाय महाविद्यालय ग्वालियर को 4 लाख 4 हजार 156, बुढ़ार जिला शहडोल को 2 लाख 50 हजार, कुण्डम जिला जबलपुर को 3 लाख 50 हजार, कुरवाई जिला विदिशा को 2 लाख, निवाली जिला बड़वानी को 2 लाख, आष्टा जिला सीहोर को 4 लाख 96 हजार, मझौली जिला सीधी को 2 लाख, कोतमा जिला अनूपपुर को 2 लाख और जैतपुर जिला शहडोल को एक लाख 40 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!