भोपाल। जल-संसाधन मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी श्री जयंत मलैया ने कहा है कि अटल ज्योति अभियान से प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सबको रोशनी मिलेगी। श्री मलैया आज यहाँ अपने निवास पर भोपाल जिले में अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सांसद श्री कैलाश जोशी, विधायक सर्वश्री विश्वास सारंग, ध्रुवनारायण सिंह, जितेन्द्र डागा, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, खनिज विकास निगम अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा, भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री निवास शर्मा, कलेक्टर श्री निकुंज श्रीवास्तव एवं मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीतेश व्यास भी उपस्थित थे। बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम-स्थल पर प्रमुख विभागों द्वारा प्रदर्शनी के साथ-साथ बिजली समाधान शिविर भी लगाया जायेगा।
श्री जयंत मलैया और श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज शाम भेल दशहरा मैदान जाकर अभियान के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लिया।
डॉ. कलाम करेंगे अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ
भोपाल जिले को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की योजना का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 2 अप्रैल को करेंगे। कार्यक्रम भेल के दशहरा मैदान में होगा।