भोपाल। मध्यप्रदेश का एज्यूकेशनल हब बन चुके इन्दौर में स्टूडेंट्स को बेचने के लिए लाई गई 2.5 करोड़ कीमत की ब्राउन शुगर आज इन्दौर क्राइम ब्रांच ने जप्त की है। इसके साथ दो सप्लाई ऐजेंट्स भी अरेस्ट किए गए हैं पंरतु ड्रग्स माफिया एवं नेटवर्क का पता फिलहाल नहीं चल पाया है।
क्राइम ब्रांच इन्दौर ने आज एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंदननगर इलाके से दो लोगों को अरेस्ट किया। अरेस्ट किए गए लोगों में रतलाम निवासी शाबिर अली उम्र 65 वर्ष एवं अब्दुल खान निवासी इन्दौर बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शाबिर अली ब्राउन शुगन की नेटवर्किंग का काम करता है एवं इन्दौर में पुताई करने वाले मजदूर के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए थां
पता चला है कि यह ब्राउन शुगर इन्दौर के कई कॉलेजों एवं इंस्टीट्यूट्स में सप्लाई करने के लिए लाई गई थी एवं इस गिरोह में कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है परंतु समाचार लिखे जाने तक माफिया एवं नेटवर्क का पता नहीं चल पाया था।