भोपाल। अब सरकारी अस्पतालों में भी मेल (पुरूष) नर्स मरीजों की सेवा करेंगे। इसके लिए जल्द ही व्यापमं के माध्यम से इनकी भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि करीब दो साल पहले तक एनआरएचएम में मेल नर्स काम कर रहे थे। बाद में उन्हें महिला मरीजों के कारण हटा दिया गया था।
उस समय कहा गया था कि मेल नर्सों के कारण महिला मरीजों को दिक्कत होती है। उसके बाद मेल नर्सों ने प्रदेश भर में आंदोलन किया था और राष्टपति को ज्ञापन सौंप कर लिंग परिवर्तन करने की इजाजत मांगी थी। अब विभाग एक बार फिर से मेल नर्सो की भर्ती कर रहा है।
हालांकि इस बार विवाद से बचने के लिए निर्णय लिया गया है कि महिला मामलों में फीमेल नर्सों की ड्यूटी लगाई जाएगी, बाकी काम मेल नर्स से लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि किसी भी अस्पताल के संचालन में नर्सों की अहम भूमिका होती है। यह मरीजों को दवा देने से लेकर इंजेक्शन, स्लाइन लगाने के साथ मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी नर्सों पर ही होती है। प्रदेश के अस्पताल पिछले काफी समय से नर्सों की कमी से जूझ रहे हैं।
चार हजार की होगी भर्ती
प्रदेश में नर्सों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। इस दौरान करीब 4000 नर्सों को भर्ती किए जाने की तैयारी है। इसमें 70 फीसद मेल नर्स होंगे। पहले चरण में दो हजार नर्सों की भर्ती की जाएगी । लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा, जिसमें नर्सों का चयन किया जाएगा। पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के 3 महीने बाद दूसरे चरण की भर्ती होगी।