नटवरलाल इन भोपाल: 5 करोड़ में बेच डाली 10 एकड़ सरकारी जमीन

भोपाल। नीलबड़ में सरकारी जमीन को खसरा में हेराफेरी करके निजी बताकर बेच दिया गया। करोड़ों की जमीन के इस सौदे का खुलासा होने के बाद जमीन बेचने वाले दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

नीलबड़ की 10 एकड़ शासकीय जमीन को बेचने के मामले में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने संज्ञान लेते हुए खसरा में हेराफेरी करके बेचने वाले मोहम्मद और आरिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

हुजूर तहसील के तहत ग्राम नीलबड़ पटवारी हल्का नंबर 35 स्थित भूमि खसरा क्रमांक 90, 91, 92, 1061 की 5 करोड़ कीमत की 10 एकड़ शासकीय भूमि है। इस जमीन को मोहम्मद खां उर्फ दीन मोहम्मद पिता बुद्धे खां एवं आरिफ खां पिता अशरफ खां नामक व्यक्तियों ने खसरों में हेराफेरी कर शासकीय भूमि के स्थान पर भू-स्वामी के रूप में मोहम्मद खां का नाम दर्ज कर लिया था।

इसके बाद जमीन बेचने के लिए एक अनुबंध पत्र भी तैयार किया, जिसके चलते जमीन खरीदने वालों को उन पर जरा भी शक नहीं हुआ। इसी अनुबंध के आधार पर मोहम्मद काजी नामक व्यक्ति ने जमीन खरीदने का सौदा भी कर लिया। इसके बाद जब भी जमीन का कब्जा दिलवाने की बातहोती तो टालमटोल कर दी जाती।

बार- बार की टालमटोल से आजिज आकर खरीददार ने कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव को आवेदन देकर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई थी। इस पूरे मामले की जांच के निर्देश कलेक्टर ने हुजूर तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव को दिए थे। जांच के दौरान रिकॉर्ड खंगालने पर जमीन सरकारी निकली, जबकि खरीद-फरोख्त के लिए पेश किए गए दस्तावेजों में जमीन को निजी नाम से दर्शाया गया था। असलियत सामने आने पर कलेक्टर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!