गोविंदपुरा पशुपतिनाथ मंदिर में सीएम सहित 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक

shailendra gupta
भोपाल। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज दोपहर 12 बजे श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविन्दपुरा में भगवान भोले का पूजन अर्चन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विधायक विश्वास सारंग ने मंदिर में स्वर्ण कलशारोहण और रूद्राभिषेक किया।

स्वर्ण कलशारोहरण के अवसर पर वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, महिला आयोग सदस्य शशि सिन्हों, पूर्व जनरल एस. आर. सिन्हों, इंटेक अध्यक्ष आर डी. त्रिपाठी, नगर निगम अध्यक्ष कैलाष मिश्रा, पूर्व विधायक पि.सी. शर्मा, मंदिर के अध्यक्ष ढोलराज गैरे, महामंत्री जगन्नाथ पौडेल, उपाध्यक्ष लोकनाथ तिमिल्सेना, श्रीमत हिरादेवी आर्यालय, राजू प्रधान, लोकमणी वेलवासे, बोधराज पाण्डेय, रामप्रसाद पाण्डेय, किषन प्रसाद बेलवासे, सलाहकार केषवराज पी. शर्मा, सलाहकार डा. जीबलाल सापकोटा सहित हजारौ की सख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

स्वर्ण कलशारोहण और रूद्राभिषेक पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपार जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपतिनाथ भगवान की कृपा और मेरा सौभाग्य है कि मेरे हाथों कलशारोहण हुआ। उन्होंने विश्व के एकमात्र हिन्दु राष्ट्र के नागरिक होने का गौरव प्राप्त करने वाले नेपाली बंधुओं का सौभाग्य बताते हुए कहा कि भोपाल में नेपाली समाज को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जायेगी, उनकी रक्षा और विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में श्री पशुपतिनाथ भगवान विराजमान है। उन्होंने समाज को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

श्री पशुपतिनाथ मंदिर के महामंत्री जगन्नाथ पौडेल ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पचास हजार से अधिक लोगों ने दर्शन लाभ लिया। मंदिर प्रागंण में थाईलैण्ड, जापान, भारत और नेपाल से आये कलाकारों ने घु्रपद गायन का कार्यक्रम कर समा बांधा। आज प्रातः 8 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर न्यूमार्केट से विशाल गंगाजली कलश यात्रा एवं शिव बारात महिला आयोग सदस्य शशि सिन्हों ने रवाना किया। गंगाजली कलश यात्रा एवं शिव बारात बोर्ड आफिस चैराहा, चेतक ब्रिज, गौतम नगर होते हुए 12 बजे गोविन्दपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुची तत्पष्चातः रूद्राभिषेक एवं स्वर्ण कलष आरोहण किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!