भोपाल। केन्द्र सरकार के अधीन संचालित होने वाले विभागों में चल रहे धालमेल का पता लगाने के लिए आज पहली बार सीबीआई ने राजधानी में जनसुनवाई की। पहले ही दिन 50 से ज्यादा शिकायतें सीबीआई के पास पहुंच गईं। लोगों का कहना है कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं थी। वो भी इसमें अपनी बात रखना चाहेंगे।
केंद्रीय कर्मचारियों के भ्रष्टाचार, घोटाला, रिश्वत मांगने आदि से संबंधित शिकायतें सुनने के लिए बुधवार को सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ऋषिराज सिंह ने कलेक्टोरेट में दिनभर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान सीबीआई एसपी यतींद्र कोयल भी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में केंद्रीय कार्यालय एवं उपक्रम जैसे बैंक, बीमा कंपनी, एफसीआई, रेलवे, डाकघर आदि के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार, घोटाला, रिश्वत मांगने आदि से संबंधित शिकायतों के अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों की भी शिकायतें की गई।