सीहोर। शहीद सैनिक ओमप्रकाश की पत्नी और परिजनों के साथ अभद्रता की शिकायत सामने आने पर आज जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए पांच अस्पताल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सुरक्षा कर्मी को भी हटाने के आदेश दिए गए है।
बुधवार को कश्मीर में हुए आंतकी हमले में तहसील इछावर के ग्राम शाहपुरा निवासी सीआरपीएफ का जवान ओमप्रकाश शहीद हो गया था, शाम पांच बजे जब इस बात की खबर गांव में मिली तो वहां सन्नाटे का वातावरण बन गया। इस खबर को सुनकर शहीद ओमप्रकाश की पत्नी कोमल बाई और माँ मैना बाई अचेत हो गई, कोमल बाई को पहले इछावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां पर हालात में सुधार नहीं हो पाने के कारण बाद में देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, कोमल बाई को अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया।
बताया जाता है कि वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने शहीद की पत्नी की देखरेख में लापरवाही तो बरती साथ ही उनके परिजनों के साथ अभद्रता भी की जिसकी जानकारी गुरुवार को जिला प्रशासन को मिली तो अपर कलेक्टर श्री बघेल जिला अस्पताल पहुंचें और उन्होंने तुरत फुरत कार्रवाई करते हुए रात्रि सेवा में तैनात स्टाफ नर्स विमला राठौर, रीनावर्मा, आया धन्ना बाई, चंदा बाई, सफाई कर्मचारी शीला बाई को सस्पेंड कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मी आरिफ को हटाने के आदेश दिए गए। जबकि डॉक्टर उमेश श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
माँ को भी जिला अस्पताल लाया गया
सीहोर। शहीद ओमप्रकाश की पत्नी कोमलबाई को बुधवार की देर रात जिला अस्पताल लाया गया जबकि उसकी माता जी को गुरुवार की दोपहर दो बजे जिला अस्पताल लाया गया है। ओमप्रकाश वतन पर कुर्बान हो गया है कि जानकारी मिलने के बाद से ही कोमल बाई और मैना बाई बार बार अचेत हो रही है जिसके लिए उन्हें यहां पर भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने मोर्चा संभाला
सीहोर। बुधवार की देर रात जिस तरह से अस्पताल स्टाफ ने शहीद के परिवार के साथ बर्ताव किया,उसकी पुनरावृति ने हो इसके लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगा दी गई है।
शहीद के परिवार को 15 लाख, 1 भूखंड और 1 सदस्य को नौकरी मिलेगी
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश और प्रदेश है। उन्होंने जम्मू-काश्मीर में कल हुये आतंकी हमले में शहीद प्रदेश के जवान स्व. ओम प्रकाश को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शहीद के परिवार को 15 लाख रूपये की सहायता निधि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा एक भूखंड दिया जायेगा।
शहीदों का जीवन अमूल्य है, उनके परिवारों की देख-रेख करना हमारा कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि भारत का गौरवशाली इतिहास रहा है। हमारे यहां सब विचारों के आदर की पर परा रही है। हमारी संस्कृति में संकीर्णता का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने नव आरक्षकों से कहा कि वे अनंत शक्तियों के भंडार है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल को केंटीन से प्रदाय की जाने वाली सामग्री पर लगने वाले वेट से छूट देने पर विचार होगा।
ससंद से लेकर घर घर तक वीर सपूत की ही चर्चाएं
सीहोर। गुरुवार को ससंद से लेकर घर घर तक केवल ओमप्रकाश की ही चर्चाएं चलती रही सभी उसकी बहादुरी के कायल होकर उसे श्रद्धासु्रमन अर्पित कर रहे थे।