इस महीने के थर्डवीक में शुरू हो जाएगा भोपाल का 6वां प्लेटफार्म

shailendra gupta
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छठवां प्लेटफार्म इसी महीने के थर्डवीक तक कभी भी शुरू किया जा सकता है। पूर्व में डीआरएम राजीव चौधरी ने डीआरयूसीसी की मीटिंग में इसे 6 मार्च तक शुरू करने की बात कही थी पर नगर निगम की देरी के कारण फिनिशिंग कार्य अटका हुआ है।

हालांकि रेलवे द्वारा नगर निगम को 11 पेड़ काटने की अनुमति लेने 40 हजार रुपए जमा कर दिए हैं। इसके बाद भी न तो अनुमति मिल सकी है, गेट के निर्माण में आड़े आ रही दुकानें भी निगम ने नहीं हटाई हैं।

सोमवार को इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने मैन्युअल व्यवस्था कर एक इंजन को एक से दूसरे छोर तक प्लेटफॉर्म नंबर छह के ट्रैक को टेस्ट किया। ट्रैक का टेस्ट ओके होने के बाद अब इस प्लेटफार्म पर ऐसी ट्रेन को खड़ा कर देखा जाएगा, जो कुछ घंटे यहां खड़ी रहती है। इससे ट्रैक के नीचे लगाए गए मेटेरियल के बारे में पता चल जाएगा कि वह पूरी ट्रेन का वजन आसानी से सहन कर रहा है।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी केके दुबे का कहना है कि हमने अपनी सारी तैयारी कर ली है, जल्द ही प्लेटफॉर्म शुरू करने की तारीख घोषित कर दी जाएगी।

इंजन चलाकर देखने के बाद अब ऑटोमेटिक सिग्नल चलाने केबल डाली जाएगी। इंजन चलाने के बाद सिग्नल के लिए भी पिलरों को थोड़ा बहुत एडजस्ट कर सही लोकेशन पर पहुंचाया जाएगा। इसके बाद सिग्नल व्यवस्था शुरू की जाएगी।

वहीं, इंजीनियरिंग विभाग द्वारा प्लेटफॉर्म की सतह को पूरी तरह यात्रियों के अनुकूल करने की तैयारी जारी है। यात्री जब प्लेटफॉर्म पर जाएं तो वे फिसले न और उतरते-चढ़ते वक्त भी कोई समस्या न आए, इसके लिए फाइनल टचिंग का कार्य जारी है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!