बिजली कंपनी ने एसडीएम दफ्तर की लाइट काटी, प्रशासन भी पहुंच गया अतिक्रमण हटाने

shailendra gupta
रायसेन। विद्युत का बिल समय पर जमा नहीं होने के कारण विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने एसडीएम,तहसीलदार दफ्तर की विद्युत सप्लाई लाइन काट दी। जिससे एसडीएम कोर्ट के समस्त आवश्यक कार्य ठप्प हो गए। लाइट कटने से खफा तहसीलदार दीपक पाण्डेय विद्युत दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए विद्युत विभाग द्वारा किए अतिक्रमण तुडवाने के लिए लाव लश्कर के साथ विद्युत दफ्तर पहुंच गए।

मामला बड़ता देख विद्युत कंपनी के डीई ने तहसीलदार को लाईट दोबारा छुड़वाने का आश्वासन दिया जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार  तहसील कार्यालय का विद्युत बिल 30 हजार रूपए बकाया है जिसके चलते शहर यंत्री अंकित विमल ने तानाशाही करते हुए तहसील कार्यालय की लाइट कटवा दी।

एसडीएम,तहसीलदार कोर्ट हुई ठप्प

विद्युत अधिकारी अंकित विमल की कारगुजारी के चलते एसडीएम और तहसील कोर्ट के सभी महत्वपूर्ण काम पूरी तरस से ठप्प हो गए। वहीं तहसील में खसरा खतौनी सहित अन्य कार्यों के लिए आए लोग लाइट कट जाने के कारण परेशान रहे और विद्युत अधिकारियों की कोसते हुए देखे गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!