सिगंरौली मे अध्यापको को आता देखकर कार्यक्रम छोड़ भागे श्रम मंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश में हड़ताली अध्यापकों के घेराव का सामना कर रहे मंत्रियों को अब मुश्किलें पेश आने लगीं हैं। सार्वजनिक स्थल पर अध्यापकों के सवालों का जबाव देने से बचने के लिए वो तमाम हथकंडे अपनाने लगे हैं। सिंगरौली में तो गजब ही हो गया जब अध्यापकों को आता देख श्रममंत्री अपना निर्धारित कार्यक्रम ही छोड़कर चले गए।

आज अपने ही विधान सभा क्षेत्र मे श्रम मंत्री श्री जगन्नाथ सिंह को उस समय अध्यापको ने रोकने की कोशिश की जब वे प्रधानमंत्री सडक योजना के भूमि पूजन हेतु दुधमनिया गये किन्तु अध्यापकों को देखकर मंत्रीजी बगैर समारोह मे शामिल हुए वहा से  भाग निकले तो अध्यापको ने पीछाकर के उन्हे उनके पैतृक निवास पर घेरा तो पहले मंत्रीजी ने आक्रोश व्यक्त किया किन्तु बाद में उनके तेवर कुछ नरम पडे और उन्होने ज्ञापन लिया संध्या पाण्डेय के नेत्तृव मे हुए इस घेराव मे धर्मराज तिवारी आद्या पाण्डेय राजेन्द्रधर द्विवेदी रामेष्वर आदि सैकडो अध्यापको ने भाग लिया नीरजा  द्विवेदी द्वारा यह जानकारी दी गयी


  • Neerja Dwivedi

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!