भोपाल। तिहाड़ में कैदी रामसिंह द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद कैदी दिलीप बनकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सनद रहे कि दिलीप को भी रेप के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है।
सेंट्रल जेल अधीक्षक एमआर पटेल ने बताया कि दिल्ली गैंगरेप के मुख्य आरोपी रामसिंह माली द्वारा तिहाड़ जेल में फांसी लगाने की घटना के बाद से जेल में दुष्कर्म के एक मामले में फांसी की सजा प्राप्त कैदी दिलीप बनकर की निगरानी बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिस सेल में उसे रखा गया है, वहां तीन जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। पहले वहां एक जवान की डयूटी लगाई जाती थी। उन्होंने बताया कि चौबीसों घंटे उस पर नजर रखी जा रही है। जेल अधीक्षक ने बताया कि उसका समय-समय पर मेडिकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है।
सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी
जेल अधीक्षक पटेल ने बताया कि सेंट्रल जेल में बंद कैदियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सेलों में बंद कुख्यात कैदियों की निगरानी के लिए भी कैमरे लगाए गए हैं। पूरी जेल को कवर करने के लिए कुल 44 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से पूरी जेल पर नजर रखी जा रही है।