भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश भर में चल रही हड़ताल सात दिन के लिए स्थगित कर दी है साथ ही घोषणा की है कि अगले सात दिनों तक संविदा शिक्षक एवं अध्यापक स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास लगाएंगे ताकि स्टूडेंट्स का जो लॉस हुआ है उसे रिकवर किया जा सके।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि हमने यह निर्णय छात्रहितों में लिया है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि पहले हड़ताल खत्म करो फिर चर्चा की जाएगी, अत: हमने सात दिनों के लिए हड़ताल को स्थगित कर दिया है।
अब बारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है। उन्हें चाहिए कि वो 20 मार्च से पहले पहले तक अध्यापकों के संदर्भ में कोई सकारात्मक कदम उठाएं एवं आदेश जारी करें, अन्यथा हम वापस आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
श्री पाटीदार ने कहा कि हम 24 मार्च को दिल्ली कूच करने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार को इन सात दिनों में याद दिलाए रखने के लिए भी स्कूल से लौटकर आने के बाद धरना, प्रदर्शन एवं पर्चों का वितरण कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।