भोपाल। जेल एवं परिवहन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने दोनों विभागों के कामकाज पर तीखी टिप्पणियां कीं। दोनों विभागों में चल रही खुलेआम रिश्वतखोरी पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर सवाल उठाए और सरकार को निशाना बनाया।
कांग्रेस के श्रीकांत दीक्षित ने पन्ना जेल का मामला बताते हुए कहा कि जेल ने यहां कैदियों से रिश्वत की मांग की है। रिश्वत नहीं मिलने पर कैदियों को यातनाएं दी जा रही हैं। सुनील जायसवाल ने पूरे प्रदेश में हेलमेट लगाने की अनिवार्यता को लागू करने की मांग करते हुए कहा कि हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट परेशानी का सबब बन गई है। राज्य में सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं लगाई जा रही। भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि वीआईपी नंबरों के नाम आवंटन की फीस दोगुना की जानी चाहिए। विभागीय मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सभी जिलों में आरटीओ के सर्वसुविधायुक्त भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।