भोपाल। शिवराज कैबिनेट के मंत्री तुकोजीराव पवार का होली के एक दिन पहले सिंगापुर में सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट किया गया। देवास रियासत के युवराज पवार लंबे समय से लीवर संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। वे करीब दो माह से सिंगापुर के ग्लेनीग्लेस हॉस्पिटल में भर्ती थे।
उन्हें लीवर देने के लिए भाजपा के कुछ कार्यकर्ता भी सिंगापुर गए थे। उनका लीवर ट्रांसप्लांट 27 मार्च को किया गया, लेकिन कम से कम एक माह तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा।गौरतलब है कि प्रदेश के पर्यटन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री पवार लीवर की खराबी के चलते पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। पहले उन्हें गुडग़ांव के वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके बाद उन्हें सिंगापुर ले जाया गया।