शिवराज रोम के नीरो बने हैं, नौटंकियों में व्यस्त हैं: अजय सिंह

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि फाग गाने में व्यस्त मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में महिलाओं की लुटती अस्मत और किसानों के साथ खरीदी में फिर हो रही लूटपाट से बेफिक्र है। उन्होंने कहा कि अपने को महिलाओं और किसानों का हितैषी शिवराज सिंह चौहान की पोल गुना में नबालिग द्वारा अपने बदन में आग लगाने की घटना ने और खुद राजधानी में गेहूं खरीदी के दौरान रिश्वत मांगने की घटना से खुल गई।

उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं से मुख्यमंत्री का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए लेकिन वे इस प्रदेश में रोम के नीरो बने हुए है और नौटंकियों में व्यस्त है।

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं साथ फाग गाने में व्यस्त है जबकि प्रदेश की महिलाओं की अस्मत और किसानों के लुटने की उन्हें कोई चिंता नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इस प्रदेश के पहले और अंतिम नौटंकीबाज मुख्यमंत्री है।

उन्होंने कहा कि होली खेलने के बाद वे किसानों के प्रति कथित चिंता दिखाने सतना तो चले गए लेकिन खुद राजधानी भोपाल जिले में गेहूं खरीदी के नाम पर जिस तरह किसानों को लूटने का सिलसिला पिछले साल के समान फिर से शुरू हो गया है इसकी कोई चिंता उन्हें नहीं है।

निरंतर गैंगरेप, बलात्कार फिर भी भाजपा सरकार नहीं शर्मसार

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं की अस्मत लूटने का सिलसिला निरंतर जारी है। गुना में नाबालिग बालिका की इज्जत लूटने के बाद षिकायत के बाद भी आरोपियों को न पकड़ने पर बालिका द्वारा आग लगा लेने की घटना भाजपा सरकार के शर्मनाक चेहरे को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के मसीहा बनने का कोई मौंका नहीं चूकने वाले शिवराज सिंह चौहान के राज में महिलाओं के साथ निरंतर हो रही घटनाएं उन्हें जरा भी विचलित नहीं करती।

गुना एसपी को हटाएं, पूरा थाना करें सस्पेंड

श्री सिंह ने कहा कि मात्र 2-3 दिन में 4 गैंगरेप और दो बलात्कार की घटनाओं से एक बार फिर इस प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को इसकी जरा भी शर्म नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि इंदौर, छतरपुर, शाजापुर और भिंड जिले में गैंगरेप और धार, में बलात्कार की घटनाओं से यह साबित हो गया है कि अपराधियों के मन में से सरकार का पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। उन्होंने गुना में बजरंग गेट थाना क्षेत्र की सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिग बालिका द्वारा आग लगा लेने कि घटना के जिम्मेदार एस.पी. को तत्काल हटाने और पूरे थाने को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।


किसान हितैषी होने का ढ़ोंग

नेता प्रतिपक्ष श्री सिहं ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसान प्रेम कितना बड़ा ढ़ोग है यह साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि ओला गिरते ही मौके पर पहुंचकर अपने घडि़याली आंसू बहाने वाले मुख्यमंत्री की असलियत यह है कि जिस राजधानी में वे और उनकी सरकार रहती है वहां किसानों को अपना खून पसीने की मेहनत से उगाई गई उपज को बेंचने में पसीना आ रहा है।

उन्होंने कहा कि भोपाल जिले में किसानों से प्रति ट्राली 50 रूपये रिश्वत मांगने की घटना यह बतलाती है कि पूरे प्रदेश में किसानों के गेहूं खरीदने में उन्हें लूटने का अभियान शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदने में अनियमितता का विरोध करने वाले किसानों को पीटा जा रहा है। कर्ज से लदा किसान आत्महत्या कर रहा है लेकिन किसान पुत्र मुख्यमंत्री फाग गा रहे है।

होली सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की चिंताओं से मुक्त मुख्यमंत्री अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पिछले दस साल से फाग गा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में फोटों एलबंम अगर सार्वजनिक हो तो हर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास में वही चेहरे नजर आते हैं जो सी.एम. के आसपास हमेशा रहते है जनता को तो अंदर घुसने की इजाजत है और न ही उसकी कोई रूचि है।

उन्होंने कहा कि जनता के नाम पर अपनी पार्टी के लोगों के साथ उत्सव मनाने से मुख्यमंत्री बाज आए और प्रदेश में किसानों और महिलाओं के साथ हो रहे जुल्म पर अंकुश लगाएं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!