अध्यापकों की हड़ताल के समर्थन में बाजार बंद

shailendra gupta
सिवनी मालवा। अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रान्तव्यापी हडताल के चलते अध्यापकों के अनशन के पांचवे दिन एक और आमरण अनशनकारी अध्यापक शिक्षक की तबियत बिगड़ी जिसकी हालत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा में भर्ती कराया गया. आज शिक्षकों के समर्थन में ब्यापारियों ने बाजार बंद का ऐलान किया।

अध्यापकों ने हनुमान मंदिर हरदा नाके से मानव श्रृंखला बनाकर मौन जुलूस निकाला मुख्य मार्गो से होकर जुलूस गॉंधी चौक पहुंचा और जिला संयोजक राममोहन रधुवंशी ने अध्यापकों की और से गांधीजी को ज्ञापन दिया.

ज्ञापन में कहा कि परम पूज्य गांधीजी शिवराज सरकार को ऐसी सद्बुद्धि दे जिससे कि समान कार्य, समान वेतन, बीमा स्थानान्तरण नीति, छटवे वेतनमान का लाभ देने के लिए सरकार मान जाए.ज्ञापन देने के पश्चात अध्यापक शिक्षक मानव श्रृखला वनाकर पुन:धरना स्थल पर लौट आए और धरना प्रारम्भ हो गया.


अध्यापकों ने कहा कि हमारी मांगों को पूरा नही किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा अपनी मांगों को लेकर अध्यापकों का आमरण अनशन धरना प्रदर्शन तहसील कार्यालय के सामने पॉंचवें दिन भी जारी रहा जिसमें प्रदीप गौर एवं लखनलाल ढोकिया आमरण अनशन पर बैठे जिसमें से लखनलाल ढोकिया की हालत बिगडने पर डॉँक्टर ए.के.बर्मा ने जॉंच उपरान्त भर्ती किया.

शिक्षकों के द्वारा किए जा रहें हडताल धरना प्रदर्शन स्थल पर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, अनेक संघठनों, नेताओं, कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया और शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया. इस अबसर पर राममोहन रधुबंशी, धु्रुब यदुबंशी, सुरेन्द्र पटेल, प्रदीप गौर, निशांत पाठक, सुखराम मेहरा सहित अनेक शिक्षकों ने सम्बोधित करते हुए समान कार्य समान वेतन बीमा स्थानान्तरण नीति, छटवे वेतनमान का लाभ आदि मांगों को लेकर शिक्षक भूख हडताल एवं आमरण अनशन कर रहे है परन्तु शासन शिक्षकों की दुर्दशा देखकर भी अनदेखी कर रही है सरकार जरा भी संबेदनशील हे तो मांगों का त्वरित निराकरण करना चाहिए. इस अबसर पर सुरेन्द्र पटेल, बृजेश काजबे, देबदत्त तिवारी, सविता रधुबंशी, नीतू पटेल, वनीता कश्यप, उर्मिला अश्वारे, निशांत पाठक, डी.के यदुबंशी, मुकेश तिवारी, बिक्रम रधुबंशी, अनिल चन्द्रायण, सेवाराम बकोरिया, महेन्द्र यादव, बिजय राजपूत, श्रीराम कुरमी, राधबेन्द्र गौर समस्त अध्यापक शिक्षक उपस्थित थे ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!