सज्जन वर्मा के बयान से घायल बाबूलाल गौर ने किया राहुल गांधी पर हमला

shailendra gupta
भोपाल। कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा के एक बयान से घायल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने राहुल गांधी पर हमला बोल डाला। हालांकि मीडिया उनसे वर्मा के उस घिरे पिटे बयान पर प्रतिक्रिया लेने गई थी, जो पिछले पांच सालों से हर कदम पर गौर के खिलाफ उपयोग किया जाता रहा है।

इस बार कांग्रेस सांसद सज्जान सिंह वर्मा ने गौर पर हमला करते हुए कहा था कि 'वे पद के लालची हैं, वे मुख्यमंत्री रहने के बाद मंत्री बन गए।' कुछमीडियाकर्मी इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया जानने पहुंचे तो उन्होंने बात ही बदल डाली।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि भाजपा में संगठन का रथ मजबूत है और रथी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मजबूत है। चुनाव समर में इसीलिए कांग्रेस खौफजदा है।

बाद में जब वर्मा के बयान पर फिर प्रति​क्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो काम देगी, वह करेंगे। प्रमोशन या डिमोशन कुछ नहीं होता। सार्वजनिक जीवन में और राजनीतिक दल में बिना पद के भी काम करना पड़ता है। भाजपा में संगठन महत्वपूर्ण होता है। जिसे जो काम सौंपा जाता है, वो वह काम करता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!