भोपाल। महर्षि महेशन योगी शिक्षक संस्थान के सचिव गिरीश वर्मा के खिलाफ आज पीड़िता ने महिला आयोग को सबूत सौंपे। सनद रहे इससे पूर्व पीड़िता ने पुलिस को बयान देने से इंकार कर दिया था। महिला आयोग ने गिरीश वर्मा को भी तलब किया था परंतु संमस की तामील ही नहीं हो पाई।
आयोग ने इस मामले में अभी कोई फैसला नहीं लिया है। आयोग का कहना है कि जब तक अनावेदक पक्ष को आयोग में उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखता तब तक मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं आयोग ने पीडि़त महिला के सुनवाई के दौरान मामले की जानकारी ली। पीडि़ता ने आयोग के सामने यौन शोषण संबंधी कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए है।
आयोग की अध्यक्ष उपमा राय का कहना है कि आयोग ने गिरीश वर्मा को तलब किया है। उनके आयोग में उपस्थित होने के बाद ही आयोग आगे कार्रवाई करेंगा। उन्होंने बताया कि आयोग इस मामले की आगामी दिनों विशेष बैंच आयोजित कर मामले का निराकरण करेगा।