भोपाल। आदिमजाति कल्याण एवं अनुसुचित जाति विकास विभाग के छात्रावासों को रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों का असर नहीं पड़ेगा। मंगलवार को विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए विभागीय मंत्री विजय शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने छात्रावासों को मिलने वाले गैस सिलेण्डर की कीमत 433 से बढ़ाकर 11 सौ से अधिक कर दी है।
सरकार से बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने का अनुरोध किया गया है। यदि कीमतें कम नहीं होती है तो राज्य सरकार इसकी भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्रावासों में तीन हजार सीटों की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल एवं कॉलेजों में पढ़ने वाले साढ़े तीन हजार आदिवासी विद्यार्थियों को जुलाई सत्र में लैपटाप दिए जाएंगे। इसी तरह 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली आदिवासी छात्राओं को नि:शुल्क साईकिलें दी जाएंगी।