भोपाल। किसानों से लोन पर ब्याज वसूलने के मामले में कांग्रेस ने विधानसभा में आज हंगामा किया। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार एक तरफ किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन देने की घोषणा करती है और दूसरी तरफ सहकारी बैंकों ने उसने ब्याज वसूलने का नोटिस जारी किया है।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग की थी। जिस पर अध्यक्ष ने ध्यानाकर्षण सूचना देने की व्यवस्था दी। जिस पर कांग्रेस विधायक नाराज हो गए और उन्होंने आसंदी के सामने नारेबाजी की।
इस संबंध में कांग्रेस विधायक संजय पाठक ने विधानसभा परिसर में मीडिया को बताया कि सहकारी बैंकों ने लोन लेने वाले किसानों को नोटिस दिया है कि 15 मार्च तक राशि जमा करें, नहीं तो 12 फीसदी ब्याज वसूला जाएगा।
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का आरोप है कि सरकार किसानों को सुविधाएं देने के नाम पर गुमराह कर रही है। इस मामले में शासन तारीखों के खेल में किसानों को फंसा रहा है। जबकि कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत चल रही है। जल्दी ही समस्या का हल निकाला जाएगा।