भोपाल। बीते रोज अपनी ही विधानसभा सिवनीमालवा में किसानों के हाथों अपने पुतले का दाहसंस्कार करवा चुके वनमंत्री सरताज सिंह ने आज विधानसभा में बड़ा अजीब सा जबाव दिया। उन्होंने कहा कि दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की कमी है तो हम क्या करें। नियमानुसार जितनी लकड़ियां काटने की अनुमति है, उतनी ही काटी जा सकतीं हैं।
आज गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक मूल सिंह ने सवाल करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के कई इलाकों में दाह संस्कार के लिए उपर्युक्त जलाऊ लकड़ी उपलब्ध नहीं है। विधायक का सवाल था कि इस समस्या के निदान के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है।
जबाव में वनमंत्री ने कहा कि जंगलों से इतनी लकड़ी काटने की स्वीकृति केंद्र सरकार नहीं देती, इसलिए वे क्या कर सकते हैं?
इस जबाव के सुनते ही सनद में हंगामा हो गया। कांग्रेस तो कांग्रेस, भाजपाई भी वनमंत्री के खिलाफ आवाज उठाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि यह अति आवश्यक है, इसलिए जल्द से जल्द इसका रास्ता निकालें।
बाद में वनमंत्री ने सदन में कहा कि दाह संस्कार के लिए उपर्युक्त जलाऊ लकड़ी काटने की मंजूरी के लिए एक कार्ययोजना बनाकर केंद्र सरकार को भेजेंगे।