गुलाबी चश्मे ने करवा दीं रातें काली

भोपाल। दस दिन पहले टीला जमालपुरा इलाके में पोती को कट्टा अड़ाकर उसकी दादी के कंगन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को छोला मंदिर इलाके में हुई हत्या के प्रयास की वारदात में पकड़ा था। आरोपियों में से एक के पास गुलाबी रंग के फ्रेम का वही चश्मा पुलिस को नजर आ गया, जिसे लूट के दौरान वृद्धा ने देखा था।

बीते साल 28 नवंबर की रात कल्याण नगर में रहने वाली एक महिला के मकान से निकल रहे संदीप वानखेड़े को चार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। संदीप की शिकायत पर छोला मंदिर पुलिस ने कैंची छोला निवासी अजीम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नदीम, दानिश कॉलोनी निवासी सलमान काला और एकता बिलाल कॉलोनी निवासी नसीम खां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।

वारदात के कुछ दिन के भीतर ही पुलिस ने सलमान को मुंबई से धर दबोचा, लेकिन उसके अन्य फरार साथियों के खिलाफ दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना के मुताबिक शनिवार शाम नदीम और अजीम को इलाके में देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। नसीम फिलहाल फरार है।

पोती को कट्टा अड़ाकर दादी के लूटे थे कंगन

एसपी के मुताबिक नदीम के पास पुलिस ने गुलाबी रंग के फ्रेम का चश्मा देखा था। ठीक ऐसा ही चश्मा बीती 14 मार्च को टीला जमालपुरा इलाके में 65 वर्षीय लीला वाधवानी के कंगन लूटने वाले बदमाश के पास भी था। इस आधार पर पुलिस ने जब नदीम से पूछताछ की तो उसने अपने साथी जाहिद उर्फ इयावर के साथ महिला को लूटने की वारदात कबूल की।

वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने गांधी नगर इलाके से एक बाइक चोरी की थी। इस मामले में जाहिद की तलाश की जा रही है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया कट्टा और बाइक बरामद कर ली है। घटना के दिन लीला के घर से कुछ दूर बाइक खड़ी कर दोनों आरोपी अंदर दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!