भोपाल। 5 जनवरी की रात राजधानी के तुलनीनगर में हुई फायरिंग के मामले में कलेक्टर कबीरपंथी के दोनों बेटों द्वारा दतिया में दर्ज कराई गई रिपोर्ट एवं मेडीकल को आईजी ग्वालियर की रिपोर्ट में सही पाया गया है एवं माना गया है कि इसमें कलेक्टर ने पद का दुरुपयोग नहीं किया।
यह जानकारी आज विधानसभा में गृहमंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि दतिया में दर्ज मामले में टोनी को 13 चोंटें आना बताया गया है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यह मेडिकल रिपोर्ट तत्कालीन कलेक्टर के दबाव में दी गई। गुप्ता ने बताया कि आईजी द्वारा कराई गई जांच में दतिया में दर्ज प्रकरण असत्य नहीं पाया गया है। दोनों मामलों की विवेचना जारी है।
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह द्वारा यह मामला उठाने पर गुप्ता ने बताया कि ललित मुनि उर्फ टोनी द्वारा अग्रिम जमानत लेने के कारण उसे गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया है। उन्होंने साफ किया कि भोपाल के टीटी नगर थाने में टोनी और संभव के खिलाफ दर्ज प्रकरण के काउंटर में ही टोनी ने दतिया में प्रकरण दर्ज करवाया।
सनद रहे कि यह घटना राजधानी भोपाल में हुई थी, जबकि कलेक्टर के बेटों ने रिपोर्ट दतिया में जाकर तब दर्ज कराई जब भोपाल में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो गया था। इस मामले में दतिया के तत्कालीन कलेक्टर कबीरपंथी पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था एवं कांग्रेस ने भी खूब हल्ला मचाया था।
एक बार फिर विधानसभा में मामले उठने के बाद गृहमंत्री ने कहा कि दतिया में दर्ज एफआईआर पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी एवं मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।