विदिशा(ग्यारसपुर)। पटवारियों की हड़ताल आज विदिशा में समाप्त हो गई जब बासोदा विधायक हरी सिंह रघुवंशी द्वारा खेद व्यक्त कर भविष्य में इस प्रकार की पुनुरावृत्ति ना होने का आश्वासन उनके द्वारा मध्यस्थता के लिए भेजे गए उनके दूतों ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा एवं बीजेपी के वरिष्ट नेता तीरथ प्रताप सिंह दरवार ने संघ के पदाधिकारियों को दिया।
इस मध्यस्थता के दौरान संघ के संभागीय अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव , जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार , तहसील अध्यक्ष करपाल सिंह ,पंकज शर्मा , मनीष दांगी ,बलबीर सिंह सचिव राज कुमार श्रीवास्तव संरक्षक दुर्ग सिंह रघुवंशी भी मौजूद रहे . विधायक हरी सिंह रघुवंशी एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के कारण स्वयं उपस्थित ना हो सके पर उन्होंने अपने प्रतिनिधियों के रूप में बीजेपी के दो नोजवान नेताओं छत्रपाल शर्मा, व तीरथ दरवार को भेज कर ना केवल खेद व्यक्त किया बल्कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना नहीं होगी यह भी विश्वास दिलाया है।
यह मध्यस्थता बैठक साँची विश्राम गृह में की गई , जिसकी भूमिका कल दिन भर तैयार की गई व कल रात में भी बैठक की गई थी , उल्लेखनीय है कि बासोदा विधायक हरी सिंह रघुवंशी के तेवर उसी समय ढीले पड़ गए थे जब संघ के बैनर तले जिले भर के सभी पटवारियों ने धरना शुरू कर दिया था. संघ के पदाधिकारियों के माध्यम से यह बात मुख्यमंत्री तक पहुँच गई थी तभी से यह कयास लगाये जा रहे थे कि अब मामले को शांत करने के लिए खेद व्यक्त करवा कर पटवारियों के आक्रोश को शांत करने की कोशिश की जायेगी और हुआ भी यही परन्तु इस पुरे घटनाक्रम ने जन प्रतिनिधियों के आचरण के कारण पुरे जिले के जन प्रतिनिधियों को शर्मसार अवश्य किया है जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं कहा जा सकता .