भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों से राशि के सदुपयोग की बात भी कही।
श्री गौर गुना जिले के चाचौड़ा-बीनागंज में 35 लाख की लागत से निर्मित जन-सुविधा केन्द्र एवं डगवेल का लोकार्पण कर रहे थे। नगरीय प्रशासन मंत्री ने चाचौड़ा एवं बीनागंज में विकास कार्यों के लिए ढाई करोड़ की राशि दिए जाने की घोषणा की।
श्री गौर ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए जन-कल्याणकारी योजना बनाई हैं। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुँचाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। इस मौके पर नगर परिषद चाचौड़ा-बीनागंज की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता नाटानी एवं नगरीय निकायों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
नगरीय निकायों को विकास के लिए राशि सीधे उनके खातों में मिलेगी
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि प्रदेश की राज्य सरकार विकासोन्मुखी और जन-सुविधाओं को ध्यान में रखने वाली सरकार है। राज्य सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में विकास के कार्यों को तेजी से पूरा किया है। सरकार जो कहती है, वह करती है। मंत्री श्री गौर शनिवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में 1 करोड़ 36 लाख की लागत से नवनिर्मित अमर शहीद भरथरे बस स्टेंड जनता को समर्पित करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक श्री गौतम टेटवाल एवं श्री पुरूषोत्तम दांगी भी मौजूद थे।श्री गौर ने कहा कि नगरीय निकायों में अधोसंरचना के विकास और मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए आबादी के हिसाब से राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने ब्यावरा नगर पालिका को 75 लाख रुपये और जिले की सुठालिया, खिलचीपुर, माचलपुर, खुजनेर और जीरापुर नगर पालिका को विकास कार्यों के लिए 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री गौर ने ब्यावरा में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की कुशलपुरा जल आवर्धन योजना का भूमि-पूजन भी किया।