वॉशिंगटन।। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने बेहद पॉप्युलर फीचर 'न्यूज फीड' का चोला पूरी तरह बदल डाला है। इसे मोबाइल फ्रेंडली बनाते हुए फोटो, म्यूजिक और गेम्स को तरजीह दी गई है। न्यूज फीड का पेज अब आपको पहले की बोरिंग नहीं, बल्कि काफी कलरफुल नजर आएगा। थोड़ा अपसेट करने वाली बात यह है कि फेसबुक ने न्यूज फीड में रेवेन्यू जुटाने के लिए ऐड को भी प्रमुखता दी है। फेसबुक के लाखों यूजर्स को यह बात थोड़ा खटक सकती है।
फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूज फीड के डिजाइन में किए गए इन बदलावों की जानकारी दी। न्यूज फीड के लेफ्ट बार में तस्वीरों के साथ साथ-साथ दूसरी अपडेट भी दिखेंगी। इसके अलावा म्यूजिक और गेम्स के लिए अलग टैब बनाया गया है।
जकरबर्ग की मानें तो न्यूज फीड अब यूजर्स की पर्सनल न्यूज साइट की तरह होगी। बड़ी तस्वीरों के साथ हर काम की बात इसमें दिखेगी। नए डिजाइन में न्यूज फीड को ज्यादा विजुअल लुक दिया गया है। न्यूज फीड के कंटेंट में तस्वीरों का हिस्सा 50 फीसदी रहेगा। अभी यह 25 फीसदी ही था।
कैसे आएगी फीडः नए डिजाइन में केवल एक न्यूज फीड नहीं होगी। फीड की अलग-अलग कैटिगरी होंगी। जैसे...
ऑल फ्रेंड्सः इस फीड में आपको फ्रेंड्स के फेसबुक पर स्टेटस मेसेज, लिंक आदि शेयर करने की हर अपडेट मिलेगी।
फोटोः इसमें आपके दोस्तों की शेयर की गईं तस्वीरें और फेसबुक पर आपके लाइक किए गए पेज दिखेंगे।
म्यूजिकः इसमें दोस्तों और आपके सुने गाने, आपके फेवरिट आर्टिस्ट के बारे में जानकारी और उनकी फेसबुक पर शेयर की कई चीजें शामिल रहेंगी।
फॉलोइंगः इसमें आपके लाइक किए गए पेज या फिर फेसबुक पर जिन सिलेब्रिटीज को फॉलो कर रहे हैं, की लेटेस्ट फीड रहेगी।
फेसबुक पर रेवेन्यू बढ़ाने का प्रेशरः फेसबुक की इस पहल के पीछे उसे गूगल, ट्विटर , स्नैपचैट से मिल रही चुनौती को कारण माना जा रहा है। साथ ही उस पर रेवन्यू बढ़ाने का प्रेशर भी है। पिछले साल 17 मई को फेसबुक अपना आईपीओ लाया था। इसके बाद से उस पर रेवेन्यू बढ़ाने का भारी दबाव है। फेसबुक ने 2012 में न्यूज फीड में ऐड दिखाना शुरू किया था, लेकिन अब यह उसके बिजनेस का अहम हिस्सा बन गया है।
कब आ रहा है यहः अगर आपको न्यूज फीड का यह डिजाइन नापसंद है और आपको यह पहले की तुलना में ज्यादा उलझाने वाल लगता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। फेसबुक अभी फिलहाल कुछ यूजर्स पर ही इसे टेस्ट कर रहा है।
आप भी वेटिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए यहां साइन कर सकते हैं।