भोपाल। हमीदिया अस्पताल के हृदय रोग विभाग में शुक्रवार सुबह 11 बजे एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आईसीसीयू में तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों ने इलाज मे लापरवाही बरती, इसलिए मरीज की मौत हो गई।
हंगामे के चलते अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार चौकसे नगर निवासी 45 वर्षीय मुनव्वर को शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर थी। भर्ती होने के करीब तीन घंटे बाद उनकी मौत हो गई। इससे परिजन भड़क गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आईसीसीयू के कांच भी फोड़ दिए। उधर, हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीके पाल ने बताया कि मरीज गंभीर अवस्था में लाया गया था। उसे कार्डियक अरेस्ट था।