विदिशा (ग्यारसपुर)। भाजपा विधायक हरिसिंह रघुवंशी द्वारा पिछले दिनों पटवारी नरेन्द्र साहू के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में आज से सभी पटवारी "पटवारी संघ" के बैनर तले धरने पर बैठ गए व अपने संघर्ष को न्याय पाने तक जारी रखने का निर्णय लिया है
गत सोमवार को पटवारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने बताया था कि विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने शनिवार को पटवारी का गला दबाने से पहले भी पटवारियों के साथ हाथापाई करने की कोशिश की थी. पूर्व में भी पटवारी महेंद्र कुशवाह के साथ गाली गलोच व दुर्व्यवहार किया था, पर मामला दव गया था कल कुरवाई , शमशावाद, सिरोंज तहसीलों के पटवारियों ने भी विरोध स्वरुप विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने हेतु ज्ञापन दिए थे, पटवारियों का कहना है कि उनके साथ व अन्य विभागों के कई अधिकारियों के साथ बासोदा विधायक हरीसिंह रघुवंशी का यह व्यवहार , उन्हें मानसिक पीड़ा देता है व, अपमान झेलने की कुंठा से भर देता है पर वे छोटे से कर्मचारी हैं इसलिए कुछ नहीं कर पाते, उलटे उन्हीं पर दोषारोपण कर दिया जाता है।
पटवारियों ने विधायक हरीसिंह रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विधायक के दौरों का बहिष्कार करने का एलान किया था साथ ही घोषणा की थी कि वो काली पट्टी बांधकर काम करेंगे सभी पटवारियों ने कल विरोध स्वरुप काली पट्टी बाँध कर कार्य किया था आज तहसील परिसर में विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सभी पटवारी धरने पर बैठ गए , संघ के संभागीय अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि यदि न्यायोचित कार्यवाही नहीं की गई तो चरणबद्ध आंदोलन को प्रदेश स्तर पर भी किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री से मिल कर न्याय की मांग की जायेगी
बैकफुट पर विधायक, पटवारी को कहा 'पटवारी साहब'
पटवारियों के प्रदर्शन एवं धरने के बाद विधायक हरिसिंह रघुवंशी बैकफुट पर आ गए हैं। सरेआम कर्मचारियों को बंधुआ मजदूरों की तरह हड़काने वाले श्री रघुवंशी ने पीड़ित पटवारी के प्रति सम्मानसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने धरना प्रदर्शन के बाद मीडिया से कहा कि 'मैने तो केवल पटवारी साहब के कंधे पर हाथ रख कर उन्हें समझाया था की जनहित के कार्य ढंग से किया करो , जबरन मामले को तूल दिया जा रहा है'